(अपडेट) मंडलाः पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, दो युवक की मौत

(अपडेट) मंडलाः पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, दो युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) मंडलाः पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, दो युवक की मौत


मंडला, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले में मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर को एक तेज रफ्तार इनोवा कार पुल की रेलिंग तोड़कर बबेहा नदी में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। जिसमें दो लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं दो लोग कार के साथ नदी में डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब ढाई घंटे बाद दोनों के शव बरामद किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इनोवा कार कालपी से मंडला आ रही थी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। मंडला के पास बबेहा पुल में कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से दो सवार बलवेंद्र मसराम एवं नारद तुमरांची अपनी जान बचाते हुए वाहन के कांच को तोड़कर पानी से बाहर निकल गए, लेकिन दो अन्य युवक कार के साथ पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब ढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों के शव किए।

टिकरिया थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि इनोवा गाड़ी क्रमांक एमपी-20, सी-4095 में सवार होकर चार व्यक्ति बीजाडांडी से मंडला जा रहे थे। दोपहर एक बजे गाड़ी बबेहा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए भावल नदी में गिर गई थी। नदी में पानी होने के कारण गाड़ी डूबने लगी थी। कार चालक नारद तुमराची तथा बलवेंद्र मसराम गाड़ी का कांच तोड़कर पानी से बाहर निकल आए। गाड़ी में दो अन्य व्यक्ति फंसे हुए थे और सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ की। गाड़ी में फंसे दोनों व्यक्ति को बाहर निकाला गया, परंतु उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सियाराम कोरचे (20) तथा धनेष मराव (26) के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story