भोपालः मंत्री कृष्णा गौर का ओबीसी संवर्ग से उपयंत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने माना आभार
भोपाल, 18 जून (हि.स.)। कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2022 में उपयंत्री पद पर चयनित अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में राज्य शासन द्वारा हाल ही में जारी निर्देश पर मंगलवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर से मुलाकात की और उनका आभार माना है।
दरअसल, अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग से उपयंत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर उच्च न्यायालय में दायर याचिका के संबंध में आदेश पारित होने के बाद राज्य शासन द्वारा 14 जून को जारी आदेश पर अभ्यर्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर से उनके प्रकरण में पहल करने का अनुरोध किया था। राज्य मंत्री द्वारा शासन स्तर पर पहल की गई और उनके प्रकरण में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।