इंदौरः मंत्री सिलावट ने किया कनाडिया सिविल अस्पताल का निरीक्षण, एक माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
इंदौर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को कनाडिया में बन रहे 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल पहुंच मार्ग, सम्पवेल, ड्रेनेज लाईन एवं चेम्बर, रेम्प, रेलिंग, आंतरिक विद्युतीकरण कार्य, गैस पाईप लाईप, फायर फाईटिंग सिस्टम, आपरेशन थियेटर के एसी सहित विभिन्न कार्य, सीसी टीवी, कैमरे, लिफ्ट, मोटर पम्प, डीजी सेट एवं टायलेट-बाथरूम में सेनेटरी फिटिंग्स, दरवाजे आदि के साथ ही मरम्मत एवं विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य नहीं होने पर ठेकेदार एवं कार्य एजेंसी पुलिस हाउसिंग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर कर एक माह में संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मंत्री सिलावट ने बताया कि कनाडिया के 50 बिस्तरीय सिविल हॉस्पीटल के बनने से आसपास के 25 से अधिक गांवों को लाभ होगा। इसमें प्रसूति सहित अन्य बीमारियों के इलाज की 24 घंटे संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। कनाडिया क्षेत्र को आदर्श बनाया जायेगा। वर्तमान में यहां नगर निगम द्वारा 305 करोड़ रुपये लागत का एसटीपी प्लांट तैयार कर सीवरेज लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव हासानी, सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, मेडिकल आफिसर डॉ. दीपा, पुलिस हाउसिंग के कार्यपालन यंत्री एन.के. उपाध्याय, तहसीलदार शिखा सोनी, जनपद अध्यक्ष विश्वजीतसिंह सिसौदिया, कमल पटेल, मंडल अध्यक्ष वीपिन जागीरदार, संजय शर्मा, दिलीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

