ग्वालियरः गैस गोदामों की जाँच का अभियान जारी, असुरक्षित रूप से रखे मिले 54 सिलेण्डर जब्त

ग्वालियरः गैस गोदामों की जाँच का अभियान जारी, असुरक्षित रूप से रखे मिले 54 सिलेण्डर जब्त
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः गैस गोदामों की जाँच का अभियान जारी, असुरक्षित रूप से रखे मिले 54 सिलेण्डर जब्त


ग्वालियर, 9 फरवरी (हि.स.)। जिले में स्थित गैस एजेन्सियों के गोदामों की जाँच अभियान बतौर जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने गिरवाई स्थित राजा गैस एजेन्सी के गोदाम पर असुरक्षित रूप से रखे मिले 54 गैस सिलेण्डर जब्त किए। इन सिलेण्डर की कीमत लगभग 3 लाख 56 हजार रूपए आंकी गई है।

जब्त किए गए सिलेण्डर में 19 किलोग्राम वजन वाले 26 एवं 47 किलोग्राम वजन वाले 28 सिलेण्डर शामिल हैं। खाद्य विभाग की टीम ने गैस गोदाम के निरीक्षण के साथ-साथ सहकारी बाजार गोदाम पर अग्नि सुरक्षा के लिए रखे हुए अग्निशमन यंत्र चलाकर भी देखे। कार्रवाई के लिये गई टीम में खाद्य निरीक्षक अवधेश पाण्डेय, अरविंद भदौरिया व महावीर राठौर शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story