ग्वालियरः पीएम जनमन की योजनाओं के प्रचार के लिये प्रचार रथ रवाना, कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः पीएम जनमन की योजनाओं के प्रचार के लिये प्रचार रथ रवाना, कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी


- जिले की सहरिया बहुल बस्तियों में एक पखवाड़े तक चलेंगी जागरूकता गतिविधियाँ

ग्वालियर, 24 अगस्त (हि.स.)। पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान) के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया। यह प्रचार रथ खासतौर पर जिले के सहरिया आदिवासी बहुल ग्रामों में पहुँचकर पीएम जनमन में शामिल योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। प्रचार रथ के माध्यम से जिले की सहरिया बहुल बस्तियों में एक पखवाड़े तक जागरूकता गतिविधियाँ चलेंगीं। प्रचार रथ रवाना करते समय एसडीएम विनोद सिंह व सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण व एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि जिले में पीएम जनमन के तहत पीवीटीजी बसाहटों अर्थात विशेष पिछड़ी जनजातियों में शुमार सहरिया जनजाति बहुल ग्रामों में विशेष शिविर लगाकर पात्र परिवारों को लाभान्वित कराया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में पीएम जनमन की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार को नोडल अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग नरेन्द्र बाबू को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। विकासखंड स्तर पर सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

जिले में पीएम जनमन के तहत अब तक दिए गए लाभ

पीएम जनमन के तहत ग्वालियर जिले में अब तक अनुसूचित जनजाति के 45 हजार 264 लोगों के आधारकार्ड बनवाए जा चुके हैं। साथ ही 37 हजार 117 जन-धन खाते खुलवाए गए हैं। इसके अलावा 31 हजार 833 आयुष्मान कार्ड, 45 हजार 264 जाति प्रमाण-पत्र, 5 हजार 968 किसान क्रेडिट कार्ड व 10 हजार 153 जनजाति परिवारों को खाद्यान्न की पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई जा चुकी है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पांच हजार 356 प्रकरण पीएम जनमन अभियान के दौरान स्वीकृत कराए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद शर्मा

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story