खरगोनः बुलावा अभियान का शुभारंभ, घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को निमंत्रण देंगे कर्मचारी

खरगोनः बुलावा अभियान का शुभारंभ, घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को निमंत्रण देंगे कर्मचारी
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः बुलावा अभियान का शुभारंभ, घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को निमंत्रण देंगे कर्मचारी


खरगोन, 20 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलायी जा रही हैं। इसी श्रृंखला में इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर-ग्रामीण अनुराग द्वारा शनिवार को पीजी कॉलेज खरगोन के ऑडिटोरियम से बुलावा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निमाड़ रेंज के डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के सीईओ आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, एसडीएम भास्कर गाचले, अग्रिम सिंह, डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मण्डलोई, अन्य अधिकारीगण एवं पीजी कॉलेज के नये युवा मतदाता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में संभाग आयुक्त दीपकसिंह ने जिले में संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि खरगोन जिले में हमेशा अपने काम से देश और प्रदेश में अलग पहचान बनाई है। खरगोन के पिछड़े क्षेत्र की बालिका ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस बालिका की सफलता भी अन्य युवाओं का आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में वे स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने आस पास के एवं पड़ोस के सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें। युवा छात्र चुनाव का पर्व हमारा गर्व है इसका अधिक से अधिक प्रचार करें और मतदाताओं को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई कि आगामी 13 मई को वे देश के लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुलावा अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची जो कि बूथवार तैयार की गई है, इन पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, बीएलओ अगले 10 दिनों में हर घर में जाकर मतदाता से संपर्क करेंगे और उन्हें 13 मई को मतदान करने का निमंत्रण देंगे। इस दौरान वे मतदाता को मतदान करने की शपथ दिलाने के साथ ही मतदाता सूची पर हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान दिवस 13 मई, 2024 को मतदान करने मतदान केन्द्र अवश्य आएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उन स्थानों पर मतदाता जागरूकता के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

बुलावा अभियान के शुभारंभ पश्चात् जिले के शुभंकर कॉटन मेन एवं चुनाव तिथि अंकित टी-शर्ट एवं टोपी का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर निमाड़ी भाषा में तैयार वीडियो एवं ऑडियो जिला स्वीप सांग ‘‘सुणी लेओ भाई बईण जिला प्रशासन को आव्हान, सौ प्रतिशत खरगुण को करणु छे मतदान’’ की सीडी का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसेडर, प्रथम मतदाता, महिला, युवा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story