मप्रः मंत्रिमंडल के सदस्य सपत्नीक अयोध्या रवाना, बस में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

मप्रः मंत्रिमंडल के सदस्य सपत्नीक अयोध्या रवाना, बस में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मंत्रिमंडल के सदस्य सपत्नीक अयोध्या रवाना, बस में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे


भोपाल, 4 मार्च (हि.स.)। अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत मंत्रि-मंडल के सदस्य सपत्नीक सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। सभी पहले मंत्रालय से बस के माध्यम से राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से विशेष विमान के जरिए अयोध्या के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद मंत्रि-मंडल के सभी सदस्य बस से भोपाल के राजाभोज विमानतल पहुंचे। इस दौरान बस में मुख्यमंत्री डॉ यादव समेत सभी सदस्यों ने जय श्री महाकाल और जय श्री राम के नारे लगाए। जयकारे रास्ते भर गूंजते रहे। इसके बाद राजा भोज एयरपोर्ट से सभी सदस्य विशेष विमान द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

अयोध्या रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष है। हम सबका सौभाग्य है कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई और आज हमें अयोध्या धाम जाकर भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अयोध्या में दर्शन करने के बाद शाम 06.25 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story