विरासत टैक्स लगाकर कांग्रेस गरीबों के खून-पसीने की कमाई भी छीन लेगी: विष्णुदत्त शर्मा
नीमच, 10 मई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में नीमच जिले के जावद विधानसभा स्थित सरवनिया महाराज में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण, पूर्व से लेकर पश्चिम तक देश की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस की सरकारें भी देखी हैं। मध्यप्रदेश में 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों को सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता था। कांग्रेस सरकार ने लोगों को पीने के पानी के लिए तरसाया है। 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रोड और जनसभा से पहले इंदौर जिले जानापाव पहुंचकर भगवान परशुराम की जयंती पर पूजा-अर्चना कर मध्यप्रदेश की जनता की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। रोड शो के बाद आयोजित जनसभा को पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना रहे
शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद 55 से 60 साल तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने गरीबी हटाने के लिए कोई कार्य नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ गरीबी हटाने का नारा देकर वोट लेने का कार्य किया। लेकिन नरेन्द्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वाले देश के 4 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाए जा चुके हैं। अगले पांच वर्ष में तीन करोड़ और मकान बनाए जाने हैं।
कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन लेगी
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि भारत में विरासत टैक्स लगाना चाहिए। विरासत टैक्स अमेरिका व यूरोपीय देशों में लगता है। इस टैक्स में किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी संपत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार के पास चला जाता है। यानी कांग्रेस देश के लोगों की खून-पसीने की कमाई से बनाई गई संपत्ति भी छीनना चाहती है। अगर धोखे से कांग्रेस की सरकार कभी बनी तो विरासत टैक्स लगाकर वह बच्चों से उनके माता-पिता द्वारा दिन-रात मेहनत कर बनाई गई संपत्ति भी छीन लेना चाहती है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया है। कांग्रेस यही नियम देशभर में लागू करके एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है। कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के हक पर डाका डालने का कार्य कर रही है। देश की जनता कांग्रेस को विरासत टैक्स और एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण छीनने को लेकर माफ नहीं करेगी।
परशुराम जयंती पर जानापाव में की पूजा-अर्चना
परशुराम जयंती के मौके पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने इंदौर जिले में स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचकर परशुराम की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान परशुराम से प्रदेश व देशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
सरवनिया महाराज रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
विष्णुदत्त शर्मा ने नीमच जिले के जावद विधानसभा के सरवनिया महाराज नगर परिषद में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रचार रथ पर सवार होकर शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन किया और मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को वोट देकर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।