अनूपपुर: जिले की 21 ग्राम पंचायतों में 22 पंचों का होगा उपचुनाव चुनाव

अनूपपुर: जिले की 21 ग्राम पंचायतों में 22 पंचों का होगा उपचुनाव चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जिले की 21 ग्राम पंचायतों में 22 पंचों का होगा उपचुनाव चुनाव


अनूपपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के बाद अब ग्राम पंचायतों के रिक्ता पड़े पंचों की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले की 4 जनपंद पंचायतों के 21 ग्राम पंचयतों में रिक्ता पड़े 22 पंचों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार से नामांकन भरने के साथ प्रारंभ होगी। वहीं 5 जनवरी को मतदान होगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि अनूपपुर जिले के चार जनपंद पंचायतों के 21 ग्राम पंचयतों में रिक्तध पड़े 22 पंचों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से नामांकन भरने के साथ प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्तक करने की अंतिम तिथी 22 दिसंबर, 23 दिसंबर को संवीक्षा, नाम वापस लेने एवं चुनाव चिन्हक आवंटन 26 दिसंबर एवं मतदान 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक इसके बाद मतगणना होगी। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ 11 पंचायतों में 12 पंचों के लिये नामांकन भरे जायेंगे। जिसमें ग्राम पंचायत मिट्ठूमहुआ, उफरीकला, लालपुर पूर्व, बहापुर, थर्ड पत्थर, खेत गांव, कोहका, देवरा, बेदी, बीजापुरी नंबर दो में एक-एक एवं ग्राम पंचायत गिरवी 2 के दो वार्डो में पंच का निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत अनूपपुर की 5 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत चुकान, सेमरा छिल्का पयारी नंबर-1 चोड़ी। जनपद पंचायत जैतहरी की 3 ग्राम पंचायत में निगौरा मुंडा, जरियारी एवं जनपद पंचायत कोतमा की ग्राम पंचायतों में विचारपुर बैहाटोला में एक-एक पंच के लिए चुनाव की प्रक्रिया होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story