जबलपुर : बढ़ती गर्मियों को देखते हुए जेल में कैदियों को दिया जाएगा छाछ, दही व आम का पना
जबलपुर , 25 मई (हि.स.) बंदियों की सुरक्षा बनी रहे इसके लिए जेल प्रशासन कई उपाय अपना रहा है। बढ़ती हुई गर्मी में कैदियों को सुरक्षित रखने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार में बंद जितने भी कैदी है इनको आमरस, छाछ एवं दही दिया जा रहा है। वही धूप में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं बंदियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह धूप से अपने को बचाकर रखें। इसके साथ ही जेल परिसर के कुछ हिस्सों में पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है ताकि ठंडक बनी रहे। बैरक में पंखे तो लगे हैं, लेकिन उनकी हवा बंदियों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रही है।
भारी गर्मी से कोई बंदी बीमार ना हो जाए इसके लिए जेल प्रशासन ने कई उपाय कर रखे हैं। वही पंखों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है की भारी गर्मी के चलते तापमान में वृद्धि हो रही है जिससे अपने को बचाकर रखना बहुत आवश्यक है। इसके लिए तरल पदार्थ लेते रहें एवं समय-समय पर धूप से बचते रहे। बंदियों को दही छाछ व आम का पाना मानसून आने तक नियमित रूप से देने के निर्देश है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।