उज्जैन : रिवर्स के दौरान बेकाबू हुई बस चामुंडा मंदिर परिसर में घुसी, श्रद्धालुओं ने भागकर बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन : रिवर्स के दौरान बेकाबू हुई बस चामुंडा मंदिर परिसर में घुसी, श्रद्धालुओं ने भागकर बचाई जान


उज्जैन, 10 जून (हि.स.)। उज्जैन में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक यात्री बस रिवर्स लेने के दाैरान अचानक बेकाबू हाेकर पीछे चलती हुई चामुंडा माता मंदिर परिसर में जा घुसी। हादसे के वक्त वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन सभी ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। घटना में टू-व्हीलर, ई-रिक्शा और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार सुबह चामुंडा माता मंदिर के बाहर कई श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे और कुछ की गाड़ियां मंदिर के पास खड़ी थीं। इसी दौरान बीएसएनएल ऑफिस की तरफ खड़ी उज्जैन से ओंकारेश्वर रूट पर चलने वाली यादव ब्रदर्स की बस क्रमांक एमपी -13-जेडएम-9945 अचानक रिवर्स में चल पड़ी और सीधे मंदिर के बाहर जा टकराई। बताया जा रहा है कि सुबह बस का ड्राइवर वाहन स्टार्ट कर चला गया था और क्लीनर सफाई कर रहा था। सफाई करते समय गलती से बस का गियर हिल गया, जिससे उसमें रिवर्स गियर लग गया और बस पीछे की ओर चलने लगी। बस की चपेट में आकर एक टू-व्हीलर, एक ई-रिक्शा और फूल-प्रसाद की दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इनमें सुरेश सूर्यवंशी और कमल देवड़ा की दुकानें शामिल हैं। मंदिर का बोर्ड भी टूट गया है। हालांकि गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामले में किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story