खरगोनः बेकाबू बस सड़क से उतरकर झाड़ियों में घुसी, 27 यात्री घायल
खरगोन, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोगावां के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए झाड़ियों में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार में 27 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम दोगावां के पास शुक्रवार को सुबह करीब 7.00 बजे हुआ। यहां खरगोन से आ रही यात्री बस (एमपी 12 आरआर 1212) अनियंत्रित होकर झाड़ियां में जा घुसी। घटना के अफरा तफरी मच गई। सभी यात्री चिल्लाने लगे। सड़क से निकलने वाले राहगीरों ने कुछ यात्रियों को निकाला। कोई कांच फोड़कर निकला तो किसी ने खिड़की से बाहर निकलकर जान बचाई। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त के बस में 80 यात्री सवार थे। इनमें से 27 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज के लिए कसरावद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
स्कूल वैन भी हादसे का शिकार
वहीं, जिले में दूसरी सड़क दुर्घटना सेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिरी में हुई। यहां स्कूली वेन पलट गई। इसमें चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे सेगांव के तिरी फाटे के पास निजी स्कूल की ईको वाहन पलट गया। इसमें चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वाहन में 10 से ज्यादा बच्चे सवार थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।