भाेपाल में डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलटी, बियर कंपनी के 15 कर्मचारी घायल, 4 गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
भाेपाल में डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलटी, बियर कंपनी के 15 कर्मचारी घायल, 4 गंभीर


भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी भाेपाल में हाेशंगाबाद राेड पर बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के सामने एक बियर कंपनी की बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बस में सवार ड्राइवर-कंडक्टर सहित 15 कर्मचारी घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद राहगीरों और पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को घटना स्थल के पास ही स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस काे हटाया और रास्ता क्लीयर करवाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सोम डिस्टिलरीज कंपनी की बस बुधवार दाेपहर काे अपने कर्मचारियाें काे लेकर मंडीदीप की तरफ जा रही थी। इस दाैरान दूसरी बस ने ओवरटेक की कोशिश की। हादसे का शिकार बस उसके बेहद करीब थी। ड्राइवर ने बचने के लिए डिवाइडर पर चढ़ा दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर हेमंत, मनोज यादव और अनिल मीणा की हालत चिंताजनक है। वीडी शुक्ला नाम के एक व्यक्ति की हालत भी गंभीर है, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। बाग सेवनिया टीआई अमित सोनी के मुताबिक बीयू के सामने बस बेकाबू होने के बाद डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसा बुधवार दोपहर करीब 2:35 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही थाने से करीब 15 जवानों को मौके पर रवाना किया गया। बस में सवार जगदीश नाम के व्यक्ति ने बताया कि आनंद नगर से मंडीदीप जा रहे थे। दूसरी बस ने ओवरटेक करते समय हमारी बस को दबाया, हमारी बस भी स्पीड में थी। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, नहीं लगे, तब उसने बस को फुटपाथ पर चढ़ा दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story