मंदसौरः मतदानकर्मियों को छोड़ने जा रही बस खड़े ट्रक में घुसी, होमगार्ड जवान की मौत, नौ लोग घायल

मंदसौरः मतदानकर्मियों को छोड़ने जा रही बस खड़े ट्रक में घुसी, होमगार्ड जवान की मौत, नौ लोग घायल
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः मतदानकर्मियों को छोड़ने जा रही बस खड़े ट्रक में घुसी, होमगार्ड जवान की मौत, नौ लोग घायल


मंदसौर, 14 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर चुनाव सामग्री जमा करने बाद मतदानकर्मियों को छोड़ने जा रही बस मंगलवार सुबह मंदसौर-सुवासरा रोड पर सुवासरा में राठौर कालोनी के पास सड़क किनारे एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। तीन गंभीर घायलों को सीतामऊ प्राथमिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दरअसल लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में शामिल मंदसौर सीट के लिए सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात तक मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए मतदान दल मंदसौर पहुंचे रहे। मतदान सामग्री जमा कराने के बाद मंगलवार सुबह निर्वाचन में लगे कर्मचारी अपने अपने कार्य स्थलों पर लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुवासरा-मंदसौर रोड पर बसई के पास बस सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। ट्रक का टायर फटने से वहां खड़ा था।

सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि हादसे में होमगार्ड जवान 34 वर्षीय मनोहर सिंह की मौत हो गई। जवान मनोहर सिंह राजस्थान के राजसमंद जिले खिमखेड़ा का रहने वाले था। वहीं, हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सुवासरा के शिक्षक भी चिकित्सालय पहुंचे और सहयोग किया। बस चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में राजेश पुत्र मोहनलाल, रामगोपाल पुत्र कन्हैयालाल राठौर, अनिल पुत्र राधेश्याम तिवारी, श्रवण पुत्र नरेंद्र कुमार जैन, कैलाश पुत्र गोवर्धनलाल गुर्जर, राजेंद्र पुत्र देवी प्रसाद श्रीवास्तव, दीप्ति पत्नी राजेंद्र श्रीवास्तव, गोपाल पुत्र मंगल निवासी बावड़ी खेड़ा चंदवासा और तेजमल पुत्र चिरंजीवी लाल मेघवाल निवासी भवानी मंडी घायल हुए हैं। हादसे में घायल कर्मचारियों को सीतामऊ प्राथमिक केंद्र लाया गया, जहां से तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story