रायसेन: इंदौर से बालाघाट जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार यात्री घायल

रायसेन: इंदौर से बालाघाट जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार यात्री घायल
WhatsApp Channel Join Now
रायसेन: इंदौर से बालाघाट जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार यात्री घायल


रायसेन, 11 फ़रवरी (हि.स.)। रायसेन में भोपाल- जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों को मामूली चोट आई है। सभी घायलों को बरेली सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। यात्री बस बालाघाट से इंदौर जा रही थी। यात्री बस के यात्रियों को दूसरी बसों से रवाना किया गया।

जानकारी अनुसार घटना रविवार सुबह करीब छह बजे की है। रामाशिव ट्रैवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी15, डीडब्ल्यू-5868 इंदौर से बालाघाट जा रही थी। इस दौरान छींद मंदिर मोड के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। हादसे में चार यात्री घायल हुए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल बरेली पहुंचाया। मामूली चोट होने के कारण उपचार के बाद सभी की छुट्टी कर दी गई। हादसे के समय बस में करीब 30 से 35 यात्री थे। सभी को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story