रीवाः घने कोहरे की वजह से यात्रियों से भरी बस पलटी, छह घायल
भोपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुहागी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय मार्ग-30 पर ग्राम कलवारी के पास गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आभा ट्रेवल्स की बस गुरुवार सुबह रीवा से प्रयागराज जा रही थी। इसी दौरान सुहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहागी पहाड़ पर यह हादसा हो गया। घने कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30 यात्रियों को चोटें आई हैं। इनमें से छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर में भर्ती किया गया है, जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर भेज दिया गया है।
नर्सिंग कॉलेज की बस ट्रक से टकराई, दो छात्राएं गंभीर
वहीं, जिले में गुरुवार को सुबह एक अन्य हादसे में दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि रीवा में जोहरी बाईपास के समीप सौदामिनी नर्सिंग कॉलेज की बस कोहरे के कारण सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके कारण बस में सवार करीब 38 छात्राएं घायल हो गईं, इनमें से दो छात्राओं को गंभीर हालत में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शेष छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं। दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।