रतलाम : स्कूली छात्राें काे लेकर जा रही बस पलटी, सभी बच्चे सुरक्षित

WhatsApp Channel Join Now
रतलाम : स्कूली छात्राें काे लेकर जा रही बस पलटी, सभी बच्चे सुरक्षित


रतलाम , 3 सितंबर (हि.स.)। रतलाम के बिलपांक के पास मंगलवार सुबह निजी स्कूल के बच्चाें काे लेकर जा रही बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे काे काेई गंभीर चाेट नहीं आई। एक बच्चे काे मामूली चाेट आई है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस काे सीधा किया और बच्चाें काे दूसरी बस से रवाना किया।

जानकारी अनुसार घटना मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे की है। बिलपांक के न्यू किड्स पब्लिक की बस जमुनिया के कच्चे रास्ते से होकर निकल रही थी। बस में 10 से 15 स्टूडेंट सवार थे। रोड सिंगल पट्‌टी थी। रोड के किनारे से बस चालक ने बस को निकालने की कोशिश। बारिश के कारण जगह गीली व कच्ची होने के कारण बस का आगे का पहिया नीचे की तरफ धंसा। रोड से उतरते हुए बस पलटी खा गई। बस पलटते ही बच्चे घबरा गए और चीख पुकार मच गई। जैसे इस बात की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे और पहले बच्चों को सुरक्षित निकाला। सभी बच्चे आसपास के गांव के थे उनके पैरेंट्स भी पहुंच गए। एक छात्रा का मामूली चोट होने पर बिलपांक के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कूल संचालक द्वारा दूसरी बस भेजी गई। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। बस की हालात काफी खराब होने की भी बात कही जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story