शिवपुरी: थीम रोड क्रॉसिंग पर बस और ट्रक की टक्कर, कोहरे के चलते हुए हादसा
शिवपुरी, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनों कडाके की ठंड पड रही है। कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही शिवपुरी जिले में शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी कम होने की वजह से एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बस और ट्रक स्टाफ को मामूली चोट आई है। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जैन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एआर 06 बी 2997 अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब सात ककरवाया थीम रोड़ क्रॉसिंग पर ग्वालियर की ओर से आ रहे एक ट्रक क्रमांक पीबी 65 एएन 2894 ने बस में टक्कर मार दी। ट्रक बस की भिड़ंत के बाद बस एक्जिट गेट ट्रक की बॉडी से चिपक गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सवारियों को बस की खिड़की से बाहर निकाला गया। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मामूली घायल हुए हैं।
बताया गया है कि कोहरा अधिक होने की वजह से ट्रक ड्राइवर को सड़क क्रॉस करती बस दिखाई नहीं दी थी इसके चलते यह हादसा हो गया। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान के लिए निकला गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।