सीहोर: सलकनपुर रोड़ पर बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

सीहोर: सलकनपुर रोड़ पर बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
सीहोर: सलकनपुर रोड़ पर बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर


सीहोर, 7 जून (हि.स.)। सीहोर जिले की बुदनी तहसील के सलकनपुर रोड़ पर शुक्रवार सुबह बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 9:30 बजे पीलीकरार में नर्सरी के सामने की है। पंडाडो निवासी कमल, बाबू और राकेश अपनी बाइक से मजदूरी के लिए जा रहे थे। तभी सामने से इंदौर की ओर जा रही दुर्गा ट्रैवल्स की बस आ रही थी। तीनों बाइक सवार अपनी साइड से ही चल रहे थे लेकिन अचानक बस ने अपना संतुलन खो दिया और वह बस सीधी बाइक सवारों से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कमल और बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को गंभीर हालत में बुधनी के मधुवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर बस चालक और कंडक्टर की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story