उमरियाः नेशनल हाईवे में कार की डिक्की में मिला युवक का जला हुआ शव

WhatsApp Channel Join Now
उमरियाः नेशनल हाईवे में कार की डिक्की में मिला युवक का जला हुआ शव


उमरिया, 19 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 43 में पाली थाना क्षेत्र के घुनघुटी चौकी अंतर्गत जेके काम्प्लेक्स के नजदीक घुनघुटी और शहडोल के बीच शनिवार को सड़क किनारे एक अधजली कार खड़े होने की सूचना पर पाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार की जांच की तो उसकी डिक्की में अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिला। शव मिलते ही मौके की सूचना पाली एसडीओपी को दी गई और उनके द्वारा एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं सभी को सूचना दी गई सभी लोग मौके पहुंच कर अपना काम करने लगे।

पाली एसडीओपी शिव चरण बोहित ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां जली हुई कार खड़ी थी, उसकी डिक्की में पूर्ण रूप से जला हुआ शव मिला है, अभी कार का पता किया जा रहा है, वहीं शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं, उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा, साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे कि शायद कोई सूत्र हाथ लग जाय। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। हो सकता है कि हत्या करके शव को कार के साथ जला दिया गया हो। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा, अभी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Share this story