अनूपपुर: बुराई का प्रतीक होलिका का दहन, दो दिन उड़ेगा रंग गुलाल
होली पर्व पर बाजार में रही रौनक, लोगो जमकर खरीदे रंग गुलाल
अनूपपुर, 24 मार्च (हि.स.)। रंगों का त्योहार रविवार से होलिका दहन के साथ प्रारंभ हो रहा है। बाजार रंग गुलाल पिचकारी से गुलजार हो गए। गुजिया और मेवों के साथ मिठाई की दुकानें भी गुलजार हैं। होली के एक सप्ताह पूर्व से ही बाजार सजने लगे थे। जिला मुख्यालय सहित, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, जैतहरी, वेंकटनगर, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, रामनगर, चचाई, जमुना कॉलरी, भालूमाड़ा सहित कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है। जगह जगह रविवार की रात्रि में होलिका दहन किया जाएगा।
जिला मुख्यालय मे नवीन बस स्टैण्ड के पास तो कोतमा नगर में मुख्य दुकाने गांधी चौक, आजाद चौक, स्टेशन चौक, पुराना स्टेट बैंक रोड, महावीर मार्ग, पंचायती मंदिर रोड मे लगाई गई है। दुकानों में अलग-अलग तरह की पिचकारी गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आए हैं। रविवार को दिनभर बाजार में भीड़ भाड़ बनी रही जो देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। त्योहार को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा जोश है। जिले मे कानून व्यवस्था बनाये रखने सम्पूर्ण जिले में 05 डीएसपी, 11 निरीक्षक सहित 500 पुलिसकर्मी तैनात किये गये वही 30 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं 55 फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं।
कोतमा थाना अंतर्गत होली त्यौहार आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्शन में आ गया है रविवार को कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेष सिंह मरावी के अगुवाई में कोतमा ग्रामीणक्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशासन ने सभी नगर वासियों से कहा कि भए मुक्त होकर होली का त्योहार मनाएं एवं लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर शांति के साथ मतदान करने की अपील की है। थाना प्रभारी ने बताया कि होली का त्यौहार एवं निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न करनेके लिए पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च होली त्यौहार एवं आदर्श आचार संहिता लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए ग्राम निगवानी, गढी, लामा टोला, रेऊला एवं बुढानपुर में फ्लैग मार्च किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।