बुरहानपुर : दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोग दबे, छ: साल की बालिका की मौत
बुरहानपुर, 22 मई (हि.स.)। प्रदेश के बुराहपुर जिले के दौलतपुरा इलाके में एक बड़ी घटना सामने आयी है। यहां दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोग दब गए। जिनमें तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। हादसे में 6 साल की बालिका की मौत हो गई। जबकि उसकी दादी और दो बच्चों को गंभीर चोट आयी है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बुराहपुर जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के दौतलपुरा की है। जहां बुधवार दोपहर तीन बच्चियां अपनी दादी के साथ विवाह समारोह में शामिल होने दौलतपुरा से नया मोहल्ला जा रहे थे। इस दौरान वह धूप से बचने के लिए एक कच्चे मकान के पास बैठे थे । इस दौरान अचानक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक 6 साल की बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं दो बच्चियां और बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। रहवासियों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शी व पड़ोसी मुश्ताक हुसैन ने बताया दीवार कच्ची थी। महिला पोतियों के साथ छांव में बैठी थी, तभी दीवार गिर गई। घायलों में दादी आरिफा बानो के साथ हसलीन पुत्री करामतुल्लाह, एंजेला पुत्री करामतुल्लाह खाना शामिल हैं। इस हादसे में 6 वर्षीय आफरीन पुत्री करामतुल्लाह की मौत हो गई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया है। जहां पर डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। वहीं, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।