बुरहानपुरः कलेक्टर ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण

बुरहानपुरः कलेक्टर ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
बुरहानपुरः कलेक्टर ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण


बुरहानपुर, 23 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रैट भव्या मित्तल ने गुरुवार को नेपानगर के सातपायरी में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से विद्यालयीन कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर ने पीआईयू एवं जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि, भवन निर्माण कार्य का मौका-मुआयना कर सत्यापन करें। खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने सत्र प्रारंभ होने से पूर्व बैडमिंटन कोर्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्टेªक्चर का प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्राचार्य को दिये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार देवराज अवास्या, प्राचार्य सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story