झाबुआ; मतदाताओं को रिझाने हेतु शहर में निकली बैलगाड़ियां

झाबुआ; मतदाताओं को रिझाने हेतु शहर में निकली बैलगाड़ियां
WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ; मतदाताओं को रिझाने हेतु शहर में निकली बैलगाड़ियां


झाबुआ, 21 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अंचल के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए प्रयासों में अब ग्रामीण जीवन की प्रतीक बैलगाड़ी भी शामिल हो गई है। जिले की स्वीप टीम द्वारा रविवार को आयोजित की गई रैली में बैलगाड़ियां छाई रही।

जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और अंचल के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विविध प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे ही प्रयासों के तहत लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही काकाजी और काकीजी को शुभंकर के रूप में मान्यता प्रदान की गई गई, वहीं मतदाताओं को रिझाने के उद्देश्य से अब बैलगाड़ी का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए जिले की स्वीप टीम द्वारा जिले की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति में आम ग्रामीणों की जरूरत और ग्रामीण संस्कृति की प्रतीक बैलगाड़ी को महत्व देते हुए जिले मुख्यालय पर रविवार को बैलगाड़ी रैली आयोजित की गई। शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए जब बैलगाड़ियां गुजरी तो आम लोगों का ध्यान आकर्षित करती नजर आई।

कलेक्टर कार्यालय से शुरू की गई इस बैलगाड़ी मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रमबद्ध रूप से रैली में शामिल बैलगाड़ियां नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए राजवाड़ा चौक पहुंची जहां मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। इसी के साथ ही आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी पिथौरा आर्ट से प्रेरित वॉल पेंटिंग के माध्यम से सृजनात्मकता का परिचय देते हुए मतदान जागरूकता की पहल की गई।

इस आयोजन के अवसर पर अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय दंडाधिकारी हरि शंकर विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, समस्त जिलाधिकारी , कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story