सीहोरः श्यामपुर में तीन अवैध कॉलोनीयों पर चला बुलडोजर

सीहोरः श्यामपुर में तीन अवैध कॉलोनीयों पर चला बुलडोजर
WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः श्यामपुर में तीन अवैध कॉलोनीयों पर चला बुलडोजर


सीहोर, 14 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार विगत कई दिनों से अवैध कॉलोनी को रोकने तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम श्यामपुर में अवैध रूप से बनाई जा रही तीन कालोनियों के स्ट्रक्चर बुलडोजर चलाकर नष्ट किए गए।

श्यामपुर तहसीलदार श्याम नंदन चंदेल ने बताया कि बिना किसी सक्षम अनुमति के कालोनाइजर प्यारेलाल पाटीदार, पुरूषोत्तम साहू तथा सुनील पुष्पद द्वारा वाटिका कालोनी एवं सुंदर नगर कालोनी बनाई जा रही थी। अवैध रूप में बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर पहुंच मार्ग, नाली, गेट एवं अन्य स्ट्रक्चर नष्ट किए गए एवं निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story