जबलपुर: विस्फोट के आरोपित शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने पर चला बुलडोजर
जबलपुर, 25 मई (हि.स.)। अधारताल थाना अंतर्गत खजरी खिरिया बाईपास पर स्थित विस्फोट के आरोपी शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने को शनिवार को प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कबाड़खाने को ध्वस्त करने के बाद उक्त स्थल से बमों के धोखे के साथ धारदार हथियार मिलने की खबर है। यह कार्रवाई जबलपुर प्रशासन और नगर निगम की तरफ से संयुक्त की गई है।
बुलडोजर से तोड़ने के बाद कबाड़खाने में बड़ी संख्या में बमों के खाली खोखे मिले हैं। इसके साथ ही हरे की कुछ पेटियां भी बरामद हुई है। रजा मेटल के नाम से संचालित इस कबड़खाने पर एक्शन के बाद मिले हुए बमों के धोखे एवं धारदार वास्तु को व्यवस्थित रखवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जांच एजेंसियों एवं सीओडी की टीम ने इस कारखाने की सघन जांच की थी। पिछले 25 अप्रैल को जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास के पास बने कबाड़खाने में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई थी इस घटना के बाद मुख्य आरोपी शमीम हाजी कबड़ी फरार हो गया था। जो कि पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है। जबलपुर पुलिस ने शमीम कबाड़ी के ऊपर इनाम घोषित कर रखा है। इस विस्फोटक की गूंज दिल्ली के गलियारों तक पहुंची है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।