सीहोरः अवैध तरीके से बनाई जा रही कालोनी पर चला बुल्डोजर
सीहोर, 23 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे तथा बिना सक्षम अनुमतियों के अवैध रूप से कालोनी का निर्माण करने वाले कालोनाईजर के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम डोराबाद में अबैध तरीके से बनाई जा रही कालोनी पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।
आष्टा के नायब तहसीलदार पंकज पवईया ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम डोराबाद में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही अवैध कालोनी को सख्ती से रोकने की कार्यवाही की गई। ग्राम डोराबाद में कॉलोनाइजर साहिल खान एवं सचिन जैन द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर सड़क, बाउंड्री वॉल एवं अन्य स्ट्रक्चर ध्वस्त किया गया। यह अवैध कालोनी 0.528हेक्टेयर रकबे में विकसित की जा रही थी। अवैध कालोनी के विरूद्ध की गई। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार पंकज पवईया और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।