बैतूलः आदिवासी युवक को पीटने वाले आरोपित के मकान पर चला बुलडोजर
बैतूल, 14 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक को नग्न कर और छत से उल्टा लटका कर बेल्ट और लकड़ी से बेरहमी से पीटने के मामले में बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिस कमरे में पीड़ित युवक के साथ मारपीट की गई थी, उसे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है।
गौरतलब है कि बैतूल जिले के बांसपानी निवासी आशीष परते को 15 नवंबर 2023 को जबरन बैतूल लाया गया और चैंट उर्फ शोहराब हुसैन निवासी आजाद वार्ड के घर ले जाकर उसे नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा था। इसका वीडियो भी आरोपितों के द्वारा बनाया गया। मंगलवार, 13 फरवरी की शाम को मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित चैंट उर्फ शोहराब हुसैन निवासी आजाद वार्ड बैतूल, रिंकेश चौहान, सोहेल एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों की तलाश प्रारंभ की गई।
इसमें आरोपित मो सोहेल पुत्र सलीम कपूर निवासी पटेल वार्ड मुलताई को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि आदिवासी समाज के युवक आशीष परते निवासी बांसपानी के साथ मुख्य आरोपित चैंट उर्फ शोहराब के आजाद वार्ड के जिस कमरे में उल्टा लटकाकर नग्न कर मारपीट की गई थी, वह अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया था। बुधवार को नगर पालिका और राजस्व की टीम के साथ मिलकर उसे बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया है। आरोपित चैंट पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। प्रकरण के सभी आरोपितों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। सभी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।