बुधनी के मतदाता ने पूरा मन बना लिया है, इस बार कांग्रेस का झंडा उपचुनाव में फहराएंगे : अरुण यादव

WhatsApp Channel Join Now

बुधनी/भोपाल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बूथ पर क़ब्ज़ा हो या गुंडई का राज हो लेकिन बुधनी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर तरह की मुसीबतों का डटकर सामना किया है। प्रत्याशी चाहे कोई हो लेकिन आपने सबका साथ दिया है। कांग्रेस का आप साथ देते हो ये आपकी ताक़त है। मुझे बुधनी के कांग्रेसजनों पर गर्व है। दिल्ली से आदेश हुआ कि कार्यकर्ताओं की राय जानना ज़रूरी है। यहाँ पिछले 6 महीनों में बूथ कमेटी, मंडलम कमेटी बनाने का काम पूरे परिश्रम और मेहनत से किया गया है। इस बार हम सबका लक्ष्य है कि चुनाव में बुधनी में कांग्रेस का झंडा ऊँचा रहे। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मंगलवार काे शाहगंज में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।

अरुण यादव बुधनी विधानसभा के उपचुनाव के लिए गठित समन्वय समिति के संयोजक हैँ। इस समिति में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल अन्य सदस्य हैं। यह समिति कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए ब्लॉक, मंडल, सेक्टर और बूथ के नेताओं से प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में है। दूसरे दिन समिति ने बुधनी विधानसभा के शाहगंज ब्लॉक, बुधनी ब्लॉक और रेहटी ब्लॉक में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। इससे पहले कल समिति के सदस्यों ने लाड़कुई ब्लॉक के भैरूंदा ब्लॉक और गोपालपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी के संबंध में उनका मत जाना।

रायशुमारी से पहले समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम शाहगंज में हैं। आपने जो संघर्ष किया है उसे मैं सलाम करता हूँ। आज हम आपके मन की बात सुनने आयें हैं। आप जिस व्यक्ति को अपने उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं उसका नाम बताइए। स्थानीय आदमी को मज़बूत करो ताकि कांग्रेस पार्टी यहाँ से चुनाव जीत सके। ये ऐसा चुनाव है जो अभी नहीं तो कभी नहीं का अवसर है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी आनंद चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बुधनी उपचुनाव पूरी तैयारी से लड़ेंगे और जीतेंगे। समन्वय समिति के एक और सदस्य पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि बुधनी विधानसभा में संगठन का काम लगभग पूरा हो चुका है और आपकी राय के आधार पर संगठन को प्रत्याशी के नामों का पैनल भेजा जाएगा लेकिन हम सबके लिए कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा ही प्रत्याशी रहेगा। इससे पहले समिति के सभी सदस्यों ने सबसे पहले शाहगंज ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके रायशुमारी की इसके पश्चात बुधनी ब्लॉक और फिर रेहटी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं से उनका मत जाना।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष राजीव गुजराती जिला संगठन महामंत्री गणेश तिवारी पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल राष्ट्रीय प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य, ज़िला पंचायत सीहोर के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट, पूर्व प्रत्याशी महेश राजपूत, विक्रम मस्ताल शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय पटेल, महिला कांग्रेस की नेत्री कंचन संजय शर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय पटेल हवेली, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय पटेल ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, राजेंद्र यादव और प्रेम नारायण गुप्ता सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story