भोपाल: बीएसएनएल का जीएम को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
भोपाल, 25 नवंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल में सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने बीएसएनएल कोर नेटवर्क के जनरल मैनेजर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित जनरल मैनेजर ने चार्जशीट में से नाम हटाने के एवज में 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी पहली किस्त के 15 हजार रुपये लेते समय ही सीबीआई ने रंगे हाथों धर लिया।
जानकारी अनुसार बीएसएनएल के सुलतानिया रोड स्थित ऑफिस में पदस्थ जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह के खिलाफ उन्ही के कार्यालय में पदस्थ जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर अनुरोध साहू ने शिकायत करते हुए बताया था कि महेंद्र ने उन्हें एक आरोप पत्र जारी किया है। आरोप पत्र से नाम हटाने के एवज में जनरल मैनेजर महेन्द्र द्वारा 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। नहीं देने के एवज में कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। जांच के उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर सीबीआई ने आरोपित जनरल मैनेजर को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।
सीबीआई ने शुक्रवार रात रिश्वत की पहली किश्त के 15 हजार रुपए के साथ फरियादी को आरोपी महेंद्र के पास भेजा। जैसे ही महेन्द्र ने रिश्वत की रकम ली सीबीआई ने तुरंत उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरी कार्रवाई को सुल्तानिया रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस में अंजाम दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।