जबलपुर: ट्रक डाइवर की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: ट्रक डाइवर की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या, पुलिस जाँच में जुटी


जबलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ट्रक चालक की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद आरोपी कंडक्टर मौके से फरार बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को शाही तालाब के पास एक ट्रक ड्राइवर की पत्थर पटक कर हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे गोरखपुर सीएसपी, थाना प्रभारी और पुलिस टीम पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज निकालने में जुटी है। इसके साथ ही संदिग्धों से पूूछताछ जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story