उमरिया: भीषण सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
उमरिया: भीषण सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला गंभीर


उमरिया, 3 फरवरी (हि.स.)। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिराटोला अंतर्गत ग्राम नौसेमर के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे लगे बन्द पड़े हैंड पम्प से टकराई जिसमे बाइक सवार जीजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि साला गम्भीर रूप से घायल हो गया, हालांकि घटना रविवार की बताई जा रही है।

हादसे में कैलाश बैगा (32) पिता अच्छेलाल बैगा की मौके पर ही मौत हो गई। हैंडपंप का डंडा लगने से उन्हें गंभीर चोट पहुंची, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं श्रीवास्तव बैगा (35 पिता विशंभर बैगा) निवासी गहरा टोला को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनो ही रिश्तेदारी में गए हुए थे और देर रात वहां से वापस अपने गांव लोढ़ा लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Share this story