मंदसौर: नवनिर्मित आदिनाथ जिनालय में हुई अंजनशलाका की प्रतिष्ठा
मंदसौर, 22 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को शुभ मुर्हुत में आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रातःकाल की शुभ बेला में चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित जिनालय (मंदिर) में भगवान श्री आदिनाथजी एवं अन्य देव देवियों के जिन बिम्बों की भव्यातिभव्य अंजन शलाका की प्राण प्रतिष्ठा की गई। नवनिर्मित श्री आदिनाथजी के जिनालय में भगवान श्री शांतिनाथजी सहित अनेक देव देवियों की प्रतिमा के साथ ही नवग्रह की भी स्थापना की गई।
इस दो मंजिले जिनालय में आयोजित प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल हुए और उन्होंने पूरे मनोभाव से प्रतिष्ठा समारोह की शोभा बढ़ाई। श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा चौधरी कॉलोनी में रूपचांद आराधना भवन के सामने नवनिर्मित जिनालय में भगवान श्री आदिनाथजी की प्रतिमा भराने व उनकी प्रतिष्ठा का धर्मलाभ रसीलाबेन मनसुखलाल शाह सनोदरा वाला की पावन स्मृति में उनके पुत्र व पुत्रवधु रेखा प्रकाश मनसुखलाल शाह परिवार घाटकोपर मुम्बई से प्राप्त किया। प्रकाश शाह परिवार ने सकल जैन समाज मंदसौर के स्वामीवात्सल्य (फले चुनरी) कराने का भी धर्मलाभ लिया।
घाटकोपर मुम्बई के अन्य जैन धर्मालुजन परिवारों ने भी सकल जैन समाज के स्वामी वात्सल्य को कराने का धर्मलाभ लिया। प्रकाश शाह परिवार के द्वारा मंदिरजी की प्रतिष्ठा में कई अन्य बोली के भी लाभ लिये गये। सोमवार को प्रतिष्ठा के उपरांत सकल जैन समाज के स्वामीवात्सल्य का भी आयोजन हुआ। जिसमें मंदसौर नगर के सभी जैन धर्मालुजनों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। प्रातःकाल नवकारसी कराने का धर्मलाभ नानालालजी सुराना परिवार दलौदा ने लिया। प्रतिष्ठा समारोह में मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने का धर्मलाभ लक्ष्मीलाल धींग व कैलाशचन्द्र संघवी परिवार ने लिया। मंदिर की प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री मणिभद्रजी की प्रतिमा भराने का धर्मलाभ दिलीप डांगी परिवार ने लिया। प्रतिष्ठा समारोह में अन्य देव देवियों की प्रतिष्ठा का धर्मलाभ कई भाग्यशाली परिवारों ने प्राप्त किया।
इन संतों के पावन सानिध्य में हुई प्रतिष्ठा-आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री सौम्यचन्द्रसागरजी, आचार्य श्री विवेकासागरजी, आचार्य श्री धैर्यचन्द्रसागरजी, आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागर सूरिश्वरजी म.सा. व श्रीसंघ की प्रेरणा स्त्रोत साध्वी श्री मोक्ष ज्योतिश्रीजी म.सा., साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलप्रभाश्रीजी म.सा. सहित कई साधु साध्वियों ने भी इस प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।