मंदसौर: ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने किया बटालियन स्थापना को लेकर निरीक्षण

मंदसौर: ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने किया बटालियन स्थापना को लेकर निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने किया बटालियन स्थापना को लेकर निरीक्षण


मंदसौर, 22 जनवरी (हि.स.)। इंदौर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ जैन वीएसएम (भारतीय सेना) का मंदसौर आगमन हुआ। ब्रिगेडियर जैन बाईपास से पायलटिंग के द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे जहां कर्नल रिजवान खान द्वारा उनका स्वागत किया गया।

सर्किट हाउस में बिग्रेडियर जैन ने सभी स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। जहां कैडेट वृंदा राणावत, खुशी सिसोदिया और अक्षत जैन को उत्कृष्ट कार्य करने पर गिफ्ट प्रदान किया गया। तत्पश्चात चंद्रपुरा स्थित पशुपतिनाथ गेट के समीप नवीन एनसीसी बटालियन स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आदित्य सोनी एवं इंजीनियर राकेश श्रीवास्तव द्वारा चल रहे काम जानकारी दी गई। साथ में नीमच बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान एनसीसी अधिकारी विजय सिंह पुरावत, ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया, सूबेदार जयप्रकाश सिंह, सीएचएम राजेंद्र सिंह, हवलदार सरजेराव यादव, हवलदार संतोष कुमार यादव, टी ओ नरेंद्र जोशी उपस्थित रहे। निरीक्षण के पश्चात ब्रिगेडियर जैन पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे जहां अभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने समीप स्थित नवीन जैन मंदिर के भी दर्शन किए।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story