शहडाेल: ज्वालामुखी मंदिर के दर्शन कर लौटे रहे छत्तीसगढ़ के परिवार की बोलेरो पेड़ से टकराई, पांच घायल, दाे की हालत गंभीर    

WhatsApp Channel Join Now
शहडाेल: ज्वालामुखी मंदिर के दर्शन कर लौटे रहे छत्तीसगढ़ के परिवार की बोलेरो पेड़ से टकराई, पांच घायल, दाे की हालत गंभीर    


शहडोल, 3 फ़रवरी (हि.स.)। ज्वालामुखी मंदिर के दर्शन करके लौटे रहे एक परिवार का बोलेरो वाहन साेमवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों को चोट आई है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

जानकारी अनुसार घटना घुनघुटी चौकी क्षेत्र के मझगवां गांव के पास सोमवार सुबह की है। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर का परिवार उचेहरा ज्वालामुखी मंदिर का दर्शन के लिए ड्राइवर सहित 5 लोग बोलेरो में सवार होकर आए थे। मंदिर में दर्शन के बाद वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान साेमवार सुबह घुनघुटी चौकी पुलिस क्षेत्र के मझगवां के पास बोलेरो बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में परिवार के पांच लोगों को चोट आई है। जिसमें दो की हालत गंभीर है। इन सभी घायलों को पुलिस ने शहडोल मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा है। पुलिस अब हादसे की जांच कर रही है। घायलों में अविनाश सिंह पिता अशोक सिंह (15) और सरस्वती पति सुखलाल (36) की हालत गंभीर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story