चार दिन बाद 15 किलोमीटर दूर मिला लापता छात्र का शव

WhatsApp Channel Join Now
चार दिन बाद 15 किलोमीटर दूर मिला लापता छात्र का शव


चार दिन बाद 15 किलोमीटर दूर मिला लापता छात्र का शव


उमरिया, 5 अगस्त (हि.स.)। अंचल में हो रही जोरदार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। यही कारण है कि बारिश अब आफत भी बनती जा रही है। जिले के ग्राम चितरांव में चार दिन बाद लापता छात्र का शव आज मिल गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि जिले के ग्राम चितरांव निवासी राजभान सेन का इकलौता अखिलेश सेन (17) 1 अगस्त को अपने दो दोस्तों के साथ सोन नदी और कमटिहा नाला के संगम में नहाने गया था उसी दौरान अखिलेश पानी के भंवर में फंस गया और लापता हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर प्रयास करती रही, लेकिन सफलता नही मिली तब जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जबलपुर की एसडीआरएफ टीम को मदद के लिए बुलवाया और दोनो टीम लगातार प्रयास करती रही। चार दिन बाद सोमवार को शहडोल जिले के व्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम 15 किलोमीटर दूर खाड़ा घाट के पास शव मिला। पुलिस ने शव का व्योहारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story