जबलपुर के पनागर में खूनी संघर्ष 6 घायल

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर के पनागर में खूनी संघर्ष 6 घायल


जबलपुर, 12 मई (हि.स.)। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलगवा में नरवाई जलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामसेवक राय व मानक राय ने अपनी जमीन की नरवाई में आग लगा दी, जिससे आसपास के सभी लोगों की नरवाई भी जल गई। आग पर फायर बिग्रेड ने काबू पाया।

घटना के बाद हुए विवाद में आरोप है कि रामसेवक राय, मानक राय और भागवती बाई राय ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर रामसेवक ने आकाश के पेट में चाकू मार दिया, भागवती बाई ने हाथ में बका से वार किया। बीच-बचाव करने आए आकाश के भाई विकास और शुभम पर भी हमला किया गया। विकास के पेट में बल्लम से वार किया गया जबकि शुभम के हाथ में चाकू मारा गया।

उल्लेखनीय है कि तिलगवां निवासी आकाश यादव ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं की जमीन पर खेती करता है, जो खेरमाई के सामने स्थित है। उसकी जमीन से लगी जमीन पर रामसेवक राय खेती करता है। इसी क्षेत्र में भोला राय,महेश यादव, विनोद यादव व अन्य ग्रामीणों की जमीनें भी हैं। करीब 15 दिन पहले सभी खेतों की नरवाई भूसा बनाने और गायों को चराने हेतु रखी गई थी। पुलिस ने आकाश यादव की शिकायत पर रामसेवक राय, मानक राय, भागवती बाई सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 118(1), 326(एफ), 109, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story