नीमचः जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 13 लोग घायल
नीमच, 20 नवंबर (हि.स.)। शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरखेड़ा में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर बंजारा समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 13 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बल की तैनात की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सिरखेड़ा में सोमवार को बंजारा समाज के दो पक्षों में खेत पर जाने के रास्ते को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के आठ और दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक ही हालत नाजुक होने से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर उदयपुर रेफर कर दिया है, जबकि अन्य घायलों को इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी नवल सिंह सिसोदिया और केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। इसके बाद वे पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मामले में एएसपी ने बताया कि खेत में जाने रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।