ग्वालियरः जिला न्यायालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

ग्वालियरः जिला न्यायालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिला न्यायालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान


ग्वालियर, 11 मई (हि.स.)। जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के पालन में आयोजित हुए इस शिविर में रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से 23 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीसी गुप्ता द्वारा किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिला न्यायाधीश गौतम भट्ट, जिला न्यायाधीश तरुण सिंह,जिला न्यायाधीश विशाल अखंड,न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित परसाई, सगुफ्ता खान, जिला अभियोजन अधिकारी प्रवीण दीक्षित, राजेश यादव, राहुल अंब, राम सक्सेना, शैलेन्द्र राजपूत, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रीति पाल, रवि राठौर, ऋतु चौबे, अवधेश कुशवाह, पराग भार्गव, संदीप यादव, विवेक कुशवाह, दामिनी शर्मा, राजेश गुप्ता, शुभम जाटव, नरेन्द्र सिंह एवं अधिवक्ता सुरेश सिंह चौहान ने दूसरों का जीवन बचाने के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस अवसर पर न्यायाधीशगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष दवंडे, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा एवं जिला चिकित्सालय मुरार की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अर्चना छारी सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story