इंदौरः विश्व डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन
इंदौर, 1 जुलाई (हि.स.)। रॉबर्ट्स नर्सिंग होम में विश्व डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी क्लब ऑफ इंदौर रॉयल्स एवं रॉबर्ट्स नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें इंदौर शहर के लगभग सभी रोटरी क्लब के सदस्यों ने भाग लिया।
शिविर का उद्घाटन मंडलाध्यक्ष अनीश मालिक एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर ने किया। शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें अधिकतर रोटेरियन थे। राबर्ट नर्सिंग होम के सचिव डॉ. विजय सेन यशलहा का आज विश्व डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया। अंत में सर्वज्ञ भटनागर ने आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।