शिवपुरीः वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

शिवपुरीः वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरीः वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन


- पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एक साथ किया गया हजारों यूनिट रक्तदान

शिवपुरी, 8 फरवरी (हि.स.)। वैश्य महासम्मेलन मप्र के पितृ पुरूष नाना जी की पुण्य तिथि 08 फरवरी गुरुवार को वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी के द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सुबह 9: 30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन गया। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश में वैश्य महासम्मेलन के द्वारा वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक नानाजी की पुण्यतिथि 08 फरवरी को म प्र सभी जिलों में एवं तहसीलों में यह आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों यूनिट रक्तदान पूरे प्रदेश में किया गया। दूसरों का जीवन बचाने के उद्देश्य से इस पुण्य कार्य का आयोजन किया जाता है।

वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन, एवं युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू द्वारा बताया गया कि रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्तदान किया गया। कुछ लोगों ने अपने नाम आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करने की स्वीकृति प्रदान की है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, जिला अध्यक्ष अजीत जैन सिंघई, युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू , युवा इकाई जिला प्रभारी अजय गुप्ता, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल ड़ेंगरे, संभागीय महामंत्री रेणु अग्रवाल, महिला इकाई जिला अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन अग्रवाल, महिला इकाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज जैन कॉन्वेसर्स, सूचना प्रभारी राजीव जैन, पंकज जैन, संजय गर्ग आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story