ग्वालियरः हजीरा हॉस्पिटल में स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
ग्वालियर, 30 सितंबर (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सोमवार को सिविल हॉस्पिटल हजीरा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तोमर ने स्वयं रक्तदान कर इस शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तोमर के साथ सेवाभावी नागरिकों द्वारा दो दर्जन यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने रक्तदान से पहले सिविल हॉस्पिटल हजीरा के विभिन्न वार्डों में पहुँचकर यहाँ भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्व. माधवराव सिंधिया जी का सम्पूर्ण जीवन ग्वालियर – चंबल अंचल के विकास के लिये समर्पित रहा। रक्तदान कर हम दूसरों का जीवन बचाते हैं। तोमर ने स्व. माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान करने वाले सेवाभावी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आप सबने रक्तदान कर स्व. माधवराव सिंधिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मंत्री तोमर ने अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से भी इस मौके पर चर्चा कर सिविल हॉस्पिटल हजीरा की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने यहाँ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित कर रही है। इसी कड़ी में हजीरा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने पुष्पांजलि अर्पित की
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रद्धेय स्व. माधवराव सिंधिया की 23वीं पुण्यतिथि पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कटोराताल रोड़ स्थित अम्मा महाराज की छत्री परिसर में स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही यहाँ आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर स्व. माधवराव सिंधिया को स्वरांजलि भी अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री माया सिंह, ध्यानेन्द्र सिंह मामा व बालेन्दु शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर अभय चौधरी व पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संत कृपाल सिंह व शहरकाजी समद कादरी समेत अन्य धर्मगुरू शामिल हुए और स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।