जबलपुर: निर्माणाधीन होटल की गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट, एक की मौत, 7 लोग घायल
जबलपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के होटल वेलकम में शनिवार काे गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस ब्लास्ट में मृत महिला बताई जा रही है। मृतका की पहचान जागृति के रूप में की गई है। घायलों में एक इंजीनियर समेत कई लोग शामिल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीएम भी पहुंच चुके हैं।
घायलों के नाम इस प्रकार बताए जा रहे हैं: भूपेंद्र कुमार, अनिल कुमार (इंजीनियर), अभिषेक सिंह, सोनम बावरिया, भूम सिंह, पुनीत सक्सेना सहित एक अन्य शामिल हैं। पुलिस के अनुसार होटल वेलकम अभी निर्माणाधीन था और इसकी ओपनिंग जल्द ही होने वाली थी। होटल में किचन के लिए गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा था। प्रथम माले पर टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी थी और दूसरे माले में टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हो गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह लापरवाही मानी जा रही है, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।