उमरिया : ओएचई में हुआ ब्लास्ट, कई ट्रेन रद्द, रात्रि में घंटो खड़ी रही स्टेशनों में ट्रेन
उमरिया, 19 सितंबर (हि.स.)। शहडोल - उमरिया रेल खंड में घुनघुटी स्टेशन से महज चंद मीटर आगे किलोमीटर क्रमांक 932/25 - एवं 927/27 के बीच थर्ड लाइन के 25000 के व्ही का ओवर हेड वेयर (ओएचई ) मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे के आसपास टूट गया अप और डाउन लाइन की ओएचई पर गिर गया इसके बाद तेज आवाज के साथ लाइन में ब्लास्ट हुआ और पावर कट हो गया जिस कारण रात्रि में उक्त मार्ग से गुजरने वाली अधिकांश गाड़ियां अगल-बगल स्टेशनों में तीन से चार घंटे खड़ी रही और लोकल गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया।
घुनघुटी स्टेशन मास्टर सुमित मिश्रा ने बताया कि हमें कुछ लोकल ट्रेनों को कैंसिल करने की जानकारी मिली है जिसमें ट्रेन नम्बर 08747 बिलासपुर कटनी, 08269 चिरमिरी चंदिया, 06618 चिरमिरी कटनी, 08270 चंदिया चिरमिरी, 08748 कटनी बिलासपुर और 06617 कटनी चिरमिरी शामिल हैं और अधिक जानकारी बिलासपुर से मिल सकती है।
गौरतलब है कि जब से तीसरी लाइन का कार्य शुरू हुआ है आये दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है और यात्री गाड़ियों को आये दिन बन्द किया जाता है, जिसके चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।