दतिया: पण्डोखर धाम पर कंबल वाले बाबा ने अपंग रोगों से पीड़ित लोगों का किया इलाज

दतिया: पण्डोखर धाम पर कंबल वाले बाबा ने अपंग रोगों से पीड़ित लोगों का किया इलाज
WhatsApp Channel Join Now
दतिया: पण्डोखर धाम पर कंबल वाले बाबा ने अपंग रोगों से पीड़ित लोगों का किया इलाज


दतिया, 28 अप्रैल (हि.स.)। संत गुरुशरण महाराज पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर के दिव्य सान्निध्य में चल रहे पंडोखर सरकार धाम महोत्सव में रविवार को काली कंबल वाले बाबा ने फिर से सैकड़ों शारीरिक रूप से अपंग और विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को कंबल के साथ आशीर्वाद देकर उन्हें उनके कष्टों से छुटकारा दिलाया।

आज भी पंडोखर सरकार धाम के मुख्य दरबार हाल में काली कंबल वाले बाबा से मंत्र चिकित्सा का लाभ लेने सैकड़ों दुःखी पीड़ित जन पहुंचे, सभी को काली कंबल वाले बाबा ने एक साथ लाइन से खड़ा कर अपने चमत्कारी कंबल के साथ आशीर्वाद दिया और उन्हें उनके कष्टों से छुटकारा प्राप्त होने का आशीर्वाद व आश्वासन प्रदान किया।

पंडोखर धाम ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता सागर ने उक्त जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री पंडोखर धाम महोत्सव में आज पर्ची लिखकर दरबार चलाने वाले अनेक प्रतियोगी पहुंचे हैं जिनका आज शाम को खुले दरबार में परीक्षण होगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री दिनेश चंद्र जी एवं महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा सहित अनेक संत पंडोखर धाम महोत्सव में पहुंचे हुए हैं।

शहनाज अख्तर के भजनों ने श्रोताओं को किया भावविभोर

पंडोखर धाम पर शाम के समय धाम पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग व अन्य भजनों पर कार्यक्रम में मौजूद श्रोता झूम उठे। देर रात तक चले कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद थे।

अख्तर ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। उनके भजनों पर मौजूद हजारों लोग जमकर झूमे। सर्वप्रथम मंडल द्वारा पण्डोखर सरकार की आरती की गई। इसके बाद शहनाज अख्तर सहित कलाकारों का स्वागत किया गया। गणेश वंदना के साथ भजन संध्या कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के चलते मैदान छोटा पड़ गया। खचाखच भरे मैदान में लोगों ने जमकर भजनों का आंनद उठाया। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story