मंदसौर: 4 जनवरी के मंदसौर आएंगी बीके शिवानी दीदी, होगा प्रेरणादायी उद्बोधन

मंदसौर: 4 जनवरी के मंदसौर आएंगी बीके शिवानी दीदी, होगा प्रेरणादायी उद्बोधन
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: 4 जनवरी के मंदसौर आएंगी बीके शिवानी दीदी, होगा प्रेरणादायी उद्बोधन


मंदसौर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। अध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, जीवन प्रबंधन की विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का 4 जनवरी की सुबह भगवान पशुपतिनाथ की पवित्र नगरी मंदसौर में आगमन हो रहा है। शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविघालय मैदान में आपका खुशियों का उपहार विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन होगा। उक्त आयोजन में प्रवेश निःशुल्क है लेकिन ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन के साथ ही प्रवेश पत्र प्राप्त होगा जिससे समारोह में प्रवेश मिलेगा। ब्र्ह्माकुमारी के स्थानिय सेवा केन्द्र आत्म कल्याण भवन तलेरा विहार पर भी पंजीयन करवाकर प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

यह जानकारी सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। इस दौरान बीके श्यामा दीदी, बीके हेमलता दीदी भी उपस्थित थे। उषा दीदी ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में प्रथम बार ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का प्रेरणादायी उद्बोधन 4 जनवरी 2024 को सुबह 7.30 बजे से स्थानीय कॉलेज ग्राउण्ड, महू-नीमच रोड़ पर होगा। आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रहीं है। मंदसौर की कई कॉलोनियों में घर-घर आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं। स्थानीय कॉलेज मैदान में 5 से 8 जनवरी 2024 तक जीवन का जश्न त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक तथा संध्या 6.30 बजे से 8 बजे तक जीवन प्रबंधन और खुशहाल जीवन के लिए आपका उदबोधन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story