मंदसौर: किसान नेता बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंदसौर, 14 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में बंशीलाल गुर्जर को मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। 63 साल के बंशीलाल गुर्जर वर्तमान में हुडको डायरेक्टर और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। वे पोस्ट ग्रेजुएट है। इनकी पत्नी रमा देवी गुर्जर वर्तमान में मन्दसौर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष है।
कृषि व्यवसाय करने वाले बंशीलाल गुर्जर भाजपा जिलाध्यक्ष, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, किसान महामंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहे हैं। लंबे समय तक वे मंदसौर कृषि मंडी अध्यक्ष भी रहे।
श्री गुर्जर के निवास स्थान पर स्वागत करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को श्री गुर्जर ने बताया कि पार्टी ने जो आदेश दिया है उसका वे पालन करेंगे। आपने बताया कि उम्मीदवार घोषित होने के बाद उनके पास गृह मंत्री अमीत शाह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा ने उन्हें फोन करके बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।