प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत का इतिहास रचेगी भाजपाः हितानंद
छिंदवाडा़, 1 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के छिंदी, बटकाखापा और हरई मंडल के शक्ति केन्द्रों के संयोजकों, प्रभारियों व प्रवासी कार्यकर्ताओं और चुनाव अभिकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत का इतिहास रचेगी। उन्होंने अभिकर्ताओं को गमछा पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि यह भाजपा के योद्धा हैं, यही मतदान के दिन सबसे महत्वपूर्ण समय में मतदान केंद्रों पर एक योद्धा की तरह लगे रहते हैं।
प्रधानमंत्री पर छिंदवाड़ा की जनता का अटूट विश्वास
हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं से छिंदवाड़ा की जनता लाभान्वित हुई है। प्रधानमंत्री के प्रति छिंदवाड़ा जिले की जनता का अटूट विश्वास है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत सहित सैकड़ों जनहितकारी योजनाओं ने इस क्षेत्र की जनता का दिल जीता है। यही मतदाता अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करके ऐतिहासिक विजय दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पन्ना और बूथ समितियों को और मजबूती प्रदान कर सक्रियता बढ़ाकर घर-घर जनता से संपर्क कर प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाएं बताएं और भाजपा को वोट देने की अपील करें। बूथ जीता तो चुनाव जीता, इसलिए सभी कार्यकर्ता बूथ और पन्ना समितियों को और सक्रिय करें और हर बूथ जीतने का लक्ष्य लेकर जुट जाएं। सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के गरीब कल्याण के कार्यों के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां घर-घर संपर्क कर जनता को बताएं और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करें। लोकसभा चुनाव में भाजपा यहां ऐतिहासिक मतों से जीती है। लोकसभा चुनाव की तरह अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा जीत का इतिहास बनाएगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मोर्चा पदाधिकारी अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएं। सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे गरीब कल्याण के कार्यों को घर-घर संपर्क कर बताएं और भाजपा को उपचुनाव में आशीर्वाद देने की अपील करें।
पोलिंग एजेंट का कार्य बहुत महत्वपूर्ण
हितानंद ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता के लिए कहा जाता है कि वो या तो जीतता है या फिर सीखता है, लेकिन हारता कभी नहीं। मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है कि “बूथ विजय से चुनाव विजय“ के महामंत्र व कार्यकर्ताओं के परिश्रम से लोकसभा चुनावों की तरह अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी निश्चित ही भाजपा को ऐतिहासिक विजय मिलेगी। पन्ना प्रमुखों तक पन्ना पहुचाये और वोट देने की अपील करें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव, लोकसभा सह प्रभारी संतोष पारिख, उप चुनाव सह प्रभारी व विधायक हेमंत खण्डेलवाल, महापौर विक्रम अहाके, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, मोनिका बट्टी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।