मध्य प्रदेश की 29 सीटों में भाजपा विजय का लक्ष्य पूरा करेगीः हितानंद शर्मा
- कार्यकर्ता हर बूथ में 370 नव मतदाताओं को जोड़ने के अभियान में जुटें
मण्डला, 17 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और अपना बलिदान दे दिया। इसलिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। कार्यकर्ता बूथ विजय अभियान के तहत मतदान केंद्र में संपर्क कर नव मतदाताओं के साथ 370 सदस्यो को पार्टी से जोड़े। हर बूथ पर 370 वोट बढाने से मंण्डला सहित प्रदेश की 29 सीटों में भाजपा विजय का लक्ष्य पूरा करेगी।
यह बात पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने रविवार को मण्डला में चुनाव प्रबंधन समिति,जनप्रतिनिधियों एवं संगठन पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर संपर्क कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लंबे संघर्ष का परिणाम है कि आज देश में सबसे ज्यादा सरंपच, जनपद, जिला पंचायत, नगरपालिका, महापौर, विधायक, सांसद एवं विभिन्न राज्यो में पार्टी की सरकारें है। आज कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया है। 500 वर्षो के सघर्ष और लाखों लोगों के वलिदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भव्य राममंदिर का निर्माण हुआ है। अब भव्य भारत बनाने का संकल्प लेकर हम इस चुनाव में उतरेंगे और देश को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने का कार्य हमें करना है। मोदी सरकार के 10 वर्ष के सुशासन, विकास और गरीब कल्याण के कार्यो को जन जन तक पहुचाना है।
बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि मण्डला लोकसभा क्षेत्र में लाखों ऐसे लाभार्थीं हैं, जिन्हें व्यक्तिगत तौर पर सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है, इसलिए लाभार्थी संपर्क अभियान इस चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जनजाति समाज के कल्याण और विकास के साथ ही आस्था, विरासत, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर कार्य किया है। लोकसभा क्षेत्र में हाईवे, रेलवे का विस्तार, मेडिकल कॉलेज सिंचाई के संसाधन शिक्षा की बेहतर व्यवस्था लोकसभा क्षेत्र में 95 प्रतिशत गांव में पक्की सड़के, स्कूल, कॉलेज, आईटीआई के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर सुविधायुक्त बनाया है। बैठक को प्रदेश की मंत्री संपतिया उइके एवं पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार ने भी सम्बोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।