भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 9 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज बुधवार काे मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव के साथ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे।

तय कार्यक्रम अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बुधवार क़ो दोपहर 12.30 बजे श्योपुर जिले के वीरपुर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन में शामिल होकर लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2.40 बजे मुरैना जिले के ग्राम सुरजनपुर में स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया छतरी पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन कर सीएम राईज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे। शाम 4.35 बजे ग्वालियर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story